खली का किरदार निभा सकते है सुशांत

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:36 PM IST

खली का किरदार निभा सकते है सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत खली की बायोपिक में आ सकते है नजर
Sep 23, 2017, 5:12 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Sushant
  Sushant

सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही दिलीप सिंह राणा उर्फ खली की बायोपिक में नजर आ सकते है। इसके लिए फ़ॉक्स स्टूडियो ने राइट्स भी खरीद लिए है। फिल्म में खली के जीवन से जुड़ी अहम किरदार से लेकर बॉक्सिंग के रिंग तक का सफर दिखाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक केवल इस इस फिल्म के बायोपिक के लिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आया है।

इसे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म‘एम एस धोनी’ में काफी बेहतरीन किरदार निभाया था।

...

Featured Videos!