सूरत कोचिंग अग्निकांड: शोक में बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन समेत कई ने जताया दुख

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:50 AM IST

सूरत कोचिंग अग्निकांड: शोक में बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन समेत कई ने जताया दुख

गुजरात स्थित सूरत के तक्षशीला कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को लगी भीषण आग के कारण २० छात्रों का मौत हो गई है। इस हादसे के चलते पूरे देश में शोक का माहोल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया है।
May 25, 2019, 11:46 am ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

सूरत के सरथना इलाके में एक कोचिंग सेंटर के अंदर लगी भीषण आग की वजह से २० छात्रों की मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि लोगों को कॉम्प्लेक्स की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।  हालांकि जब ये आग लही उस समय इमारत में तकरीबन ६० लोग मौजूद थे। बचाया जा रहा है कि इस हादसे में ४० से ज्यादा लोग घायल हुए है। इस घटना का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई बच्चे जान बचाने के लिए छत से बाहर कूदते नजर आ रहे हैं।

वहीं इस घटना से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। बालीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- सूरत में भयानक त्रासदी... एक विनाशकारी आग और उसमें जकड़े गए १४ -१७ साल के बच्चे। बच्चे भयंकर आग से बचने के लिए नीचे कूद पड़े और उनकी जान चली गई। इतना दुखी हूं कि बता नहीं सकता। दुआएं।

वहीं एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- आज सूरत में आग्निकांड के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। इस हादसे में घायल लोग  जल्दी से ठीक हो जाएं।

सोनू सूद ने भी ट्वीट कर लिखा - सूरत अग्निकांड के बारे में सुनकर बहुत दुख होता है। अनमोल छोटी जिंदगियां खो गईं। बेहद दर्दनाक!!! जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया उनके साथ हमारी संवेदनाएं।"

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी शोक जताया है। उन्होंने लिखा- पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना... उनकी आत्मा को शांति मिले। यह कितना दिल दहला देने वाला है? हमें वास्तव में अपनी सुरक्षा और सुरक्षा नियमों और शर्तों के बारे में सजग रहने की आवश्यकता है। सख्त कानून और बेहतर क्रियान्वयन हो।

सिंगर और भाजपा  नेता बाबुल सुप्रियो ने लिखा- सूरत अग्निकांड के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ये हादसा बहुत डिस्टर्बिंग है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। जख्मी बच्चें जल्द से जल्द ठीक हों।

...

Featured Videos!