Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:47 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने रजनीकांत की फिल्म ‘ काला ' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 जुलाई को ही रिलीज की जाएगी। बता दें कि कन्नड़ दलों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
फिल्म को लेकर यचिकाकर्ता ने मद्रास हाई कोर्ट द्वारा 16 मई को सुनाए गए फैसले को सुप्रीम करोट में चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी मंजूरी लिए बगैर फिल्म के दृश्यों और गानों से संबंधित उनके काम का इस्तेमाल किया जिसका कॉपीराइट उनके पास है।
बहरहाल कोर्ट ने कहा कि लोग इस फिल्म को देखना चाहते हैं। वह फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हम फिल्म की रिलीज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते।
वैसे रजनीकांत की इस फिल्म को कावेरी मुद्दे से भी जोड़ा जा रहा है। हाल ही में रजनीकांत ने कावेरी जल विवाद पर बयान दिया था जिससे नाराज होकर कन्नड़ दल फिल्म का विरोध कर रहे थे। आपको बता दे कि कर्नाटक फिल्म संघटन ने भी फिल्म को कर्नाटक में बैन कर दिया था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला रजनीकांत को राहत देगा।