Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:31 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरसल सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज रोके जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले पर फैसला लेने का अधिकार चुनाव आयोग के पास है और उसे ही इस पर निर्णय लेना होगा। बता दें कि फिल्म को लेकर यह आरोप है कि यह फिल्म आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है।
कोर्ट ने कहा कि अगर यह फिल्म आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करती है या नहीं यह फैसला चुनाव आयोग ही करेगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि केवल २ मिनट का ट्रेलर देखकर यह तय नहीं किया जा सकता है कि फिल्म पीएम मोदी की बायॉपिक है और यह वोटर्स को प्रभावित कर सकती है।
कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड (CBFC) की तरफ से सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया इस लिए इसे खारिज किया जा रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर इस फिल्म के कारण चुनाव कराने में कोई दिक्कत आती है तो इस पर भी केवल चुनाव आयोग ही यह फैसला ले सकता है। बता दें कि फिल्म ११ अप्रैल को रिलीज होनी है। फिल्म में मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहे है।
...