Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:22 PM IST
देश भर में चल रहे मी टू अभियान के तहत रोज़ना एक से बढ़ कर एक नए चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। मी टू अभियान के तहत इस बार मसहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष घई का नाम सामने आया है। सुभाष गई पर उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि सुभाष ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इसे सिरे से ख़ारिज किया है।
मी टू अभियान के तहत सुभाष घई पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले को महिमा कुकरेजा ने मीडिया के सामने उजागर किया है। महिमा के साथ सुभाष घई के साथ काम कर चुकी एक महिला ने चैट किया था और विस्तार से पूरी घटना बताई है। उस महिला के मुताबिक वो सुभाष घई की फिल्म कंपनी में ही काम करती थी और इसी दौरान उनके साथ यौन शोषण की घटनाएं हुई। महिला ने अपने नाम नहीं बताया लेकिन उसके साथ हुई घटना का पूरा ब्यौरा दिया है, जिसमें उसके पेय पदार्थ (शराब) में नशा मिलाने और यौन उत्पीड़न किये जाने का जिक्र है।
वहीं इस मामले पर सुभाष घई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'यह अब एक फैशन सा हो गया है। किसी के भी नाम को बदनाम सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। किसी की भी छवि को ख़राब करने के लिए अतीत की कुछ कहानियों को तोड़ मड़ोड़ कर बिना किसी सच्चाई के पेश किया जा रहा है मैं सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारता हूं।
...