मी टू अभियान के तहत अब सुभाष घई पर लगा यौन शोषण का संगीन आरोप

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:22 PM IST


मी टू अभियान के तहत अब सुभाष घई पर लगा यौन शोषण का संगीन आरोप

मी टू अभियान के तहत फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष घई पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला महिमा कुकरेजा ने पीड़िता के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट को मीडिया के सामने शेयर किए हैं। इनमें पीड़िता ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में बताया है।
Oct 12, 2018, 11:56 am ISTEntertainmentAazad Staff
Subhash Ghai
  Subhash Ghai

देश भर में चल रहे मी टू अभियान के तहत रोज़ना एक से बढ़ कर एक नए चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है।  मी टू अभियान के तहत इस बार मसहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष घई का नाम सामने आया है। सुभाष गई पर उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि सुभाष ने इन आरोपों को  गलत बताते हुए इसे सिरे से ख़ारिज किया है।

मी टू अभियान के तहत सुभाष घई पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले को महिमा कुकरेजा ने मीडिया के सामने उजागर किया है। महिमा के साथ सुभाष घई के साथ काम कर चुकी एक महिला ने चैट किया था और विस्तार से पूरी घटना बताई है। उस महिला के मुताबिक वो सुभाष घई की फिल्म कंपनी में ही काम करती थी और इसी दौरान उनके साथ यौन शोषण की घटनाएं हुई। महिला ने अपने नाम नहीं बताया लेकिन उसके साथ हुई घटना का पूरा ब्यौरा दिया है, जिसमें उसके पेय पदार्थ (शराब) में नशा मिलाने और यौन उत्पीड़न किये जाने का जिक्र है।

वहीं इस मामले पर सुभाष घई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'यह अब एक फैशन सा हो गया है। किसी के भी नाम को बदनाम सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। किसी की भी छवि को ख़राब करने के लिए अतीत की कुछ कहानियों को तोड़ मड़ोड़ कर बिना किसी सच्चाई के पेश किया जा रहा है मैं सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारता हूं।

...

Featured Videos!