मार्वल कॉमिक्स के जनक, स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:35 PM IST

मार्वल कॉमिक्स के जनक, स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन

स्पाइडर मैन, आयरन मैन जैसे कई किरदारों को स्टैन ली ने ही गढ़ा था, जिन्हें दुनियाभर में पसंद किया गया। वे मार्वल कॉमिक्स के रियल लाइफ सुपरहीरो थे। 17 साल की उम्र से ही 'स्टैन ली' ने टाईमली कॉमिक्स में नौकरी करनी शुरु कर दी थी।
Nov 13, 2018, 1:27 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Stan Lee
  Stan Lee

मार्वल कॉमिक्स के जनक और को-क्रिएटर स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। पूरी दुनिया को स्पाइडर मैन, आयरन मैन और द हल्क जैसे किरदार देने वाले स्टैन ली ने सोमवार को अमेरिका के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने दी है। उनकी बेटी ने कहा कि उनके पिता अपने सभी प्रशंसकों को बहुत प्यार करते थे। वह महान और बहुत ही सभ्य और सौम्य व्यक्ति थे।

स्टैन ली की मृत्यु की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक व्यक्त कर रहे हैं। स्टैन ली का जन्म 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने 1961 में दि फैंटास्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। बाद में इसमें स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, थोर, डॉक्टर स्टैंज और कैप्टन अमेरिका जैसे किरदार शामिल किए गए। उनके कॉमिक्स को दुनिया भर में पसंद किया जाता था। हॉलीवुड में जब ली ने कदम बढ़ाया तो उन्होंने कई फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे।

स्पाइडर मैन, एक्स मैन, हल्क, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, कॉमिक्स में भी देखने को मिलते थे लेकिन ली ने इन किरदारों को पर्दे पर लाया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। इन फिल्मों को हर उम्र के दर्शकों ने खूब पसंद किया। मार्वल की अब तक की लगभग हर फिल्म में स्टैन ली ने कैमियो रोल किया।

...

Featured Videos!