सुप्रीम कोर्ट ने श्रीदेवी की मौत की जांच याचिका को किया खारिज

Monday, Dec 30, 2024 | Last Update : 12:03 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीदेवी की मौत की जांच याचिका को किया खारिज

श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग पर लगी रोक।
May 11, 2018, 3:17 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Sridevi
  Sridevi

दुबई में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत स्वतंत्र जांच कराने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि श्रीदेवी की रहस्मयी मौत को लेकर फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि दिवंगत श्रीदेवी की मौत इस साल फरवरी में दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हो गई थी।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने याचिकाकर्ता सुनील सिंह की याचिका खारिज कर दी। इस याचिकाकर्ता ने श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की थी।

गौरतलब है कि फिल्ममेकर सुनील सिंह ने इस मामले में मार्च में हाई कोर्ट में याचिका डाली थी। उस वक्त उनकी याचिका खारिज हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने श्री देवी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग संबंधी सुनील सिंह की याचिका नौ मार्च को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि भारत और दुबई के प्रशासन पहले इस इस घटना की जांच कर चुके हैं। इसके बाद सुनील सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

...

Featured Videos!