ऑल आउट अभियान का हिस्सा बनी सोनाली बेंद्रे

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:22 AM IST

ऑल आउट अभियान का हिस्सा बनी सोनाली बेंद्रे

ऑल आउट अपने #MujheSabNahiPata अभियान का हिस्सा बनी सोनाली बेंद्रे। इस अभियान के तहत हर मां को डेंगू जैसे स्वास्थ्य संबंधी खतरे के खिलाफ ज्यादा सतर्क और जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।
Feb 27, 2019, 11:31 am ISTEntertainmentAazad Staff
Sonali Bendre
  Sonali Bendre

एक महिला अपने बच्चे को हर तरह के खतरे से बचाना चाहती है। बच्चे के लिए मां हमेशा एक ऐसे कवच की तरह होती है, जो उसके जीवन में आने वाली कई मुसिबतों का बिना किसी शिकायत के सामना करती है। आज कल बच्चों के स्वास्थय को लेकर हर कोई सतरक रहता है और इसी के तहत ऑल आउट  ने एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान से बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी हिस्सा लिया है।

इस अभियान का नाम - ऑल आउट अपने #MujheSabNahiPata रखा गया है। इस अभियान के तहत डेंगू जैसे स्वास्थ्य संबंधी खतरे के खिलाफ ज्यादा सतर्क और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।

इसके अलावा यह अभियान मां को भरोसा देता है कि ‘क्या हुआ यदि आपको सब कुछ नहीं पता।’ साथ ही उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है कि वह अपनी कहानियों को साझा करें, जो मातृत्व के सफर में दूसरी माताओं की भी सहायता करेगा। 

एक मां और सेलिब्रिटी होने के नाते सोनाली बेंद्रे भी भारत की सभी माताओं को प्रेरित कर रही हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर #MujheSabNahiPata जैसी सोच पर अपना अनुभव साझा करें। बता दें कि यह वीडियो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शूजित सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमें एक मां अपने दर्द को दूसरों के साथ साझा करती दिखाई गई है।

...

Featured Videos!