मलयालम एक्टर सिधु आर पिल्लई की संदिग्ध हालत में हुई मौत

Friday, Mar 14, 2025 | Last Update : 06:58 PM IST

मलयालम एक्टर सिधु आर पिल्लई की संदिग्ध हालत में हुई मौत

एक्टर सिधु आर पिल्लई की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। उनका अंतिम संस्कार थ्रिसूर में उनके निवास पर किया जाएगा।
Jan 18, 2018, 10:17 am ISTEntertainmentAazad Staff
Sidhu R Pillai
  Sidhu R Pillai

मलयालम की फिल्मों में बेहतरी किरदार निभाने वाले  27 साल के एक्टर सिधु आर पिल्लई की मौत हो गई है। उनकी डेड बॉडी गोवा के अंजुना बीच मिली।

सिधु आर पिल्लई की लाश शुक्रवार को मिली थी

गोवा के अंजुना बीच पर शुक्रवार को इस मलयालम एक्टर की डेड बॉडी मिली लेकिन सोमवार को इसकी शि‍नाक्त हो पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बुधवार देर शाम से सिधु पिल्लई गायब थे। वह केरल के एरानाकुलम कूथट्टुकुलम के रहने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक ये एक्टर 4 जनवरी को गोवा पहुंचे और कलंगुट में अपने रिश्तेदारों के साथ रुके थे।

संदिग्ध हालत में हुई मौत-
आपको बता दें कि जिन हालातों में इस एक्टर की मौत हुई वह काफी हैरान करने वाले हैं । इस ममाले में पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। दरअसल 9 जनवरी को वो अपने रिश्तेदारों के यहां यह कहकर निकले थे कि वह केरल वापस जा रहे हैं। लेकिन जब एक्टर के परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश तो उनका नंबर उपलब्ध नहीं बताया गया।

12 जनवरी को गोवा के अंजुना बीच पर इस एक्टर की लाश मिलने पर पुलिस ने एलर्ट जारी किया।  सिधु आर पिल्ल की मौत की जानकारी उनके परिवार वालों को दी गई जिसके बाद घर वालों ने डेड बॉडी की शिनात की ।

...

Featured Videos!