Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 07:25 AM IST
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म बनाने जा रही है। इस फिल्म में श्रद्धा, साइना नेहवाल का किरदार निभाती नजर आने वाली है। इस फिल्म को अमोले गुप्ते डायरेक्टर करेंगे। जिसे लेकर वह काफी समय से साइना नेहवाल के जीवन पर रिसर्च कर रहे है। इस फिल्म को भूषण कुमार प्रडयूस करेंगे।
जब साइना की बायोपिक को लेकर खबरें आई थी तो उनसे इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि दीपिका पादुकोण पर्दे पर उनका किरदार निभा सकती हैं, क्योंकि उनके पिता (प्रकाश पादुकोण) बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं जिसके बाद ये खबरे आ रही थी की दीपिका पीदुकोण साइना नेहवाल के किरदार में नजर आ सकती है।
बहरहाल इस फिल्म को लेकर श्रद्धा कपूर का कहना है कि यह फिल्म उकने जीवन की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म होने जा रही है। श्रद्धा ने कहा कि फिल्म साइना के लिए उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष से अधिक की ट्रेनिंग ली है। इसके बाद भी उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि वह इस खेल में परफेक्ट हो सकी है। श्रद्धा ने कहा कि बैडमिंटन बहुत ही मुश्किल खेल है।
आपको बता दें कि 21 सितंबर को श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में श्रद्धा उत्तराखंड की कुमाऊंनी भाषा में बात करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में श्रद्धा के अलावा शाहिद कपूर और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
...