Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:19 PM IST
बिग बॉस सीजन 11 का खिताब भाभीजी यानी की शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है। शिल्पा शिंदे ने विकास गुप्ता, हिना खान सभी को मात देते हुए अंतिम तीन फाइनलिस्ट बनने में कामयाब हुई। इस सीजन में उनकी जीत का राज ये था कि शिल्पा शिंदे शुरू से ही अपने व्यवहार की वजह से घर के सदस्यों की चहेती बनी हुई थीं, और उन्होंने आखिर तक एक जैसा रवैया ही अपनाया। उन्होंने घर के अंदर के सदस्यों के साथ ही घर के बाहर के लोगों का भी दिल जीता।
हालांकि इस शो में उनका विकास के साथ झगड़ा भी खूब रंग लाया और किचन पर उनका कब्जा आखिर तक बरकरार रहा।
वहीं अगर हिना खान की बात करें तो कुछ ही वोटों से हारी है हिना खान। शिल्पा के बाद हिना खाना वोटों की गिनती में दूसरे स्थान पर रही।
बिग बॉस-11 में शिल्पा शिंदे के विनर बनने के बाद एक बार फिर से इतिहास दोहराया गया है और एक महिला कंटेस्टेंट विनर बनी है. 7वें सीजन में गौहर खान के विजेता बनने के बाद अब शिल्पा इस शो की 5वीं फीमेल विजेता बनी हैं. इससे पहले, श्वेता तिवारी, जूही परमार और उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस में विनर बन चुकी हैं।
...