शिल्पा शेट्टी १३ साल बाद इस फिल्म से करने वाली हैं बड़े पर्दें पर वापसी

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:26 AM IST


शिल्पा शेट्टी १३ साल बाद इस फिल्म से करने वाली हैं बड़े पर्दें पर वापसी

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) १३ साल बाद बड़े पर्दे पर निर्देशक ‘शब्बीर खान’ की फिल्म निकम्मा (Nikamma Movie) से वापसी कर रही हैं। शिल्पा ने इस फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है। शिल्पा की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
Aug 1, 2019, 1:06 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Shilpa Shetty
  Shilpa Shetty

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर शिल्पा एक बार फिर से अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। शिल्पा १३ साल बाद फिल्म 'निकम्मा' से वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म को सब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में शिल्पा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है।

खबरों की माने तो इस फिल्म में शिल्पा धमाकेदार स्टंट करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स और सब्बीर खान  फिल्म्स ने मिलकर को प्रोड्यूस किया है। फिल्म २०२० में रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की पहली कड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने गाने के कुछ दृश्यों को फिल्माया है।

बता दें कि फिल्म 'निकम्मा' में उनके साथ सोशल मीडिया सेंसेशन शर्ली सेतिया भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। एक्ट्रेस शर्ली ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता था और मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और सब्बीर के साथ हो रही है। उन्होंने फिल्म जगत में कई प्रतिभाओं को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

...

Featured Videos!