Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:26 PM IST
दादासाहब फाल्के एक्सिलेंस अवॉर्ड का आयोजन शनिवार को मुम्बई में आयोजित किया गया।इस अवसर पर फिल्म और टीवी में योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। फिल्म पद्मावत में बेहतरीन अभिनय के लिए अभिनेता शाहिद कपूर को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बता दें कि भंसाली की फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाई थी। फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था। खिलजी के किरदार को रणवीर ने बड़ी निपुणता से निभाया था। फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इसमें दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था।
इसके चलते एक्टर को ब्रिलियंस इन एक्टिंग में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया। वहीं अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
वहीं इस अवार्ड समाहरोह में करण जौहर को कॉफी विद करण शो के लिए बेस्ट टीवी होस्ट का अवॉर्ड दिया गया।फिल्म बाहुबली में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए तमन्ना भाटिया और राणा दुग्गाबती को सम्मानित किया गया।
...