Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:27 PM IST
दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल ४ रिलीज होने वाली थी लेकिन गोलमाल ४ की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गाया है। अब दिवाली के मौके पर आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार १९ अक्टूबर को रिलीज हो रहीं है। वहीं गोलमाल ४, अब २० अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
वैसे बता दें कि अमिर पहले से ही चाहते थे कि उनकी फिल्म पहले रिलीज की जाए ताकी दर्शको द्वारा मिलने वाले सकारात्मक शब्दों का फायदा फ़िल्म को मिल सके और फिल्म की सफलता का सीधा असर फ़िल्म की कमाई पर दिखाई दे।
वैसे दोनों ही फिल्म एक दुसरे को बड़ी ट्कर देने वाली है। अमिर और अजय दौनों ही बेहतरिन एक्टर है और इनकी सभी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती है। ऐसे में देखना ये होगा कि फिल्म ”सीक्रेट सुपरस्टार" और ''गोलमाल रिटर्न्स’' में से दर्शक किसे ज्यादा पसंद करते है।
...