मुन्नाभाई ३ में जल्द नजर आएंगे संजय दत्त

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:35 PM IST


मुन्नाभाई ३ में जल्द नजर आएंगे संजय दत्त

दत्त बायोपिक के तुरंत बाद मुन्नाभाई ३ के लिए शुरु होगी कास्टिंग
Oct 11, 2017, 1:24 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Sanjay Dutt
  Sanjay Dutt

मुन्नाभाई MBBS और मुन्नाभाई लगे रहो के बाद एक बार फिर से संजय दत्त दर्शकों को मुन्नाभाई ३ के सीक्वल में नजर आने वाले है। खबरे है कि संजय दत्त बायोपिक के तुरंत बाद राजकुमार हिरानी की मुन्नाभाई 3 पर काम शुरु कर देंगे।

संजय दत्त की फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर सकी। इस फिल्म के बाद संजय दत्त की दत्त बायोपिक भी जल्द आने वाली है फिल्म में रणवीर कपूर संजय दत्त के किरदार को निभाते नजर आएंगे। संजय दत्त को रणवीर कपूर से ज्यादा उम्मिद नहीं क्यों कि उनका मानना है कि रणवीर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं है।

ऐसे में संजय दत्त अपने करियर को लेकर काफी चिंतित है। हालांकि मुन्नाभाई 3 को लेकर अभी भी स्क्रिप्ट का काम चल रहा है। संजय राजकुमार हिरानी पर दबाव बना रहे है कि वो जल्दी फिल्म की शुरुआत करें।

...

Featured Videos!