Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:48 PM IST
सलमान हर साल अपनी फिल्म ईद के मौके पर रिलीज करते है ये तो हर कोई जानता है सलमान ने साल २०१९ की ईद पर भी अपनी फिल्म को रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। सलमान की फिल्म भारत २०१९ में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म वर्ष २०१४ में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का रूपांतरण है जिसमें साल १९५० के कोरियाई युद्ध के दौरान हंगनम को खाली कराने जैसी घटनाओं और एक आम आदमी के जीवन के जरिए साल १९५० से लेकर मौजूदा वक्त तक के आधुनिक कोरियाई इतिहास को दर्शाया गया है। ये फिल्म अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है.
...