पुलवामा हमले के बाद सलमान खान ने पाक सिंगर आतिफ असलम को फिल्म से निकाला

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:54 AM IST


पुलवामा हमले के बाद सलमान खान ने पाक सिंगर आतिफ असलम को फिल्म से निकाला

पुलवामा हमले के बाद सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है। जानकारों की माने तो सलमान इस फिल्म में खूद गाना गाएंगे।
Feb 20, 2019, 1:39 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Salman Khan
  Salman Khan

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है और इसका असर भी अब दिखने लगा है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को बाहर कर दिया है।  बता दें कि फिल्म ‘नोटबुक’ के प्रड्यूसर भी सलमान खान है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आतिफ ने जो गाना गाया है उसे सलमान खान के साथ फिर से शूट किया जाएगा। हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल औपचारिक तौर पर नहीं की गई है।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए बॉलीबुड जगत ने भी अपना आक्रोश जताते हुए सोशल मीडिया पर जम कर निंदा की थी।

वहीं इस हमले को लेकर अभिनेता सलमान खान ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था- 'देश प्रेम के लिए अपनी जान देने वाले सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर मेरा दिल रो रहा है। जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान का बलिदान दे दिया। सलमान खान ने अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवार वालों को मदद राशि दी है।

...

Featured Videos!