Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:46 AM IST
सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म भारत ५ जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म का चौथा गाना ‘जिंदा हूं मैं तुझमें' शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है। इस गाने के रिलीज होने की जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर दी है।
इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया डांस नंबर 'स्लो मोशन' और 'चाशनी' नामक एक रोमांटिक ट्रैक रिलीज किया था जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
फिल्म भारत में सलमान खान के ५ अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। जिसमें वह १८ साल के जवान लड़के से लेकर ७० साल के बूढ़े तक का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और तब्बू अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। अब सभी को बस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। सलमान खान और कटरीना कैफ तीसरी बार अली अब्बास जफर के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले वह 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' फिल्म में काम कर चुके हैं।
...