Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:59 PM IST
हिंदी सिनेमा की जानी मानी शख्सियत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपनी प्रॉपर्टी बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार की। सायरा बानो ने आरोप लगाया है कि एक बिल्डर उनकी प्रॉपर्टी को हथियाने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस को डर है कि कहीं ये बिल्डर दोबारा से उनका बंगला हथियाने की कोशिश न करे। इसी मामले में सायरा बानो ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा ''सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से रिहा हो चुका है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पद्म विभूषण से सम्मानित शख़्स को धन-बल के दम पर धमकी दी जा रही है। आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है’। बता दें कि इस ट्वीट के जरीए सायरा बानो ने मोदी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है।
बता दें कि, समीर भोजवानी ने बांद्रा इलाके के पाली हिल क्षेत्र के दो प्लॉट पर अपना दावा किया था। इनमें से एक दिलीप कुमार का बंगला है। बता दें कि 96 वर्षीय दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल इलाके में स्थित है। इसी साल जनवरी में सायरा बानू ने पुलिस से संपर्क किया था और समीर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।
बता दें कि मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके के पाली हिल में दिलीप कुमार ने 1953 में ये प्रापर्टी हसन लतीफ से 1.40 लाख रुपये में खरीदी थी। इस जगह को रिडेवलप करने के लिए साल 2008 में परजिता डेवलपर्स के साथ एक करार किया। 30 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि डेवलपर्स ये जगह दिलीप कुमार को सौंप दे।12 सितंबर 2017 को सायरा बानो को इस प्रॉपर्टी का कब्जा मिला है।
...