rishi kapoor tweeted on the fire broke in rk studio saying we lost the costumes and memories of rk films

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:02 PM IST

स्टूडियो में लगी आग ने छीन ली आर के फिल्मों की यादें और कॉस्ट्यूम - ऋषि कपूर

ऋषि ने ट्वीट कर कहा, "हमने प्रतिष्ठित स्टेज-1 खो दिया है. शुक्र है कि कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ।
Sep 18, 2017, 5:00 pm ISTEntertainmentAazad Staff
RK Studio
  RK Studio

शनिवार को दोपहर के समय मशहूर आर के फिल्म्स एंड स्टूडियो में अचानक से आग लग गई। यह मशहूर आर के स्टूडियो चेंबूर इलाके  में स्थित है। स्टूडियो में आग लगने से स्टूडियो का काफी सामान जलकर राख हो गया। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि स्टूडियो तो कई बार बनाया जा सकता है लेकिन आर के फिल्मों के कॉस्ट्यूम और यादव यादों को जो नुकसान हुआ उसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस आग में उनसे आर के फिल्म और कॉस्ट्यूम की यादें छीन ली।

...

Featured Videos!