Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 05:14 AM IST
रिलायंस जियो ने आज अपने सालाना ए.जी.एम में जियो फाइबर के मंथली प्लान लॉन्च कर दिए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के संबोधन से जियो ए.जी.एम की शुरुआत हुई। जियो फाइबर की शुरुआत ५ सितंबर से होगी जो जियो की तीसरी वर्षगांठ भी है। इसी दिन सभी प्लान्स की कीमत का खुलासा होगा। जियो फाइबर प्लान की शुरुआत ७०० रुपये से होगी और इसके सबसे महंगे प्लान की कीमत दस हजार रुपये होगी। जियो ने घोषणा की है कि उसके सभी प्लान्स की स्पीड कम से कम १०० एम.बी.पी.एस होगी। जियोगीगाफाइबर को कमर्शियल तौर पर ५ सितंबर २०१९ से उपलब्ध कराया जाएगा।
जियो अपने सभी फाइबर पैकेज के साथ लैंडलाइन सर्विस भी दे रहा है। इसमें भारत में कॉल करना बिल्कुल मुफ्त होगा। इसके अलावा इंटरनेशनल कॉल्स में वर्तमान कीमत से पांच गुना से दस गुना तक सस्ता होगा। मुकेश अंबानी ने घोषणा की, हम अमेरिका और कनाडा के लिए ५०० पये में अनलिमिटेड पैक की शुरुआत कर रहे हैं।
मुकेश अंबानी ने इसके अलावा जियो फॉरेवर प्लान्स की भी घोषणा की। बता दें कि फॉरेवर प्लान लेने वाले ग्राहकों को ४ के एलईडी टीवी और ४ के सेट टॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा. कंपनी ने इसे जियो वेलकम ऑफर का नाम दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दावा किया कि जियो फाइबर प्रिव्यू सर्विस के दौरान देश के १६,०० शहरों के लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने इसका अनुभव किया है। हर यूजर १०० जीबी से ज्यादा डाटा खर्च कर रहा है। अंबानी ने कहा कि अमेरिका जो दुनिया का सबसे विकसित देश है वहां इंटरनेट की औसत स्पीड ९० एम.बी.पी.एस है जबकि जियो फाइबर के सभी प्लान्स में कम से कम १०० एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
...