Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:54 AM IST
कबीर खान की अगली फिल्म '83' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्म '83' कपिल देव की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में रणवीर कपिल देव का आउटस्विंगर शॉट भी मारते हुए नज़र आएंगे। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। खबर है कि फिल्म के लिए खुद कपिल देव रणवीर सिंह को प्रशिक्षण देंगे। मेकर्स ने एक विडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि वे जल्द ही फिल्म के अन्य किरदारों को इंट्रोड्यूस करेंगे। बता दें कि फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत को पर्दे पर उतारेगी और शायद यही वजह है कि बॉलिवुड फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट फैन्स भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल इस फिल्म की शूजिंग बहुत जल्द ही शुरु होने वाली है। खबर की माने तो इस फिल्म में फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जा सकता है।
...