बिहार सरकार पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा , कहा- कर्मों का दोगुना दंड मिलेगा

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 07:09 PM IST


बिहार सरकार पर फूटा रवीना टंडन का गुस्सा , कहा- कर्मों का दोगुना दंड मिलेगा

नीलगाय को जिंदा दफनाने का यह मामला १ सितंबर का है वहीं इस मामले के सामने आने के बाद ३ सितंबर को जांच के आदेश दिए गए।
Sep 9, 2019, 5:17 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Raveena Tandon
  Raveena Tandon

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा रहा है।  इस पोस्ट में रवीना ने बिहार सरकार के खिलाफ अवाज उठाई है।  

रवीना ने अपने ट्वीटर के ज़रिए नील गाय को लेकर बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। रवीना ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि उन्हें उनकी कर्मों की दुगनी सजा मिलेगी। रवीना ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है इसके साथ कैप्शन में लिखा है “हृदयहीन मानव…जो भी इस निर्णय के पीछे है, आशा है कि उन्हें इस कर्म के लिए दुगनी सजा मिलेगी।” 

दरसल बिहार में किसानों ने अपनी फसलों की बर्बाद करने वाले नीलगायों के खिलाफ सरकार से शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके मद्देनज़र राज्य सरकार ने करीब ३०० नीलगाय को शूट करने और उन्हें मारने का फैसला लिया । पर शूट के दौरान जब नीलगाय पर गोली का असर नहीं हुआ तो उसे जिंदा दफनाने के लिए कहा गया।

सोशल मीडिया पर इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर रवीना ने अपना गुस्सा जताया है। आपको बता दें कि इस मामले पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता अरमान मलिक, सूरज पंचोली, ताहिर कश्यप समेत कई सेलेब्स ने दुख ज़ाहिर किया है।

...

Related stories

Featured Videos!