Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:35 PM IST
रैप गानों के हीट सिंगर हनी सिंह ने अपने गानों से लाखों लोगों का दिल जीता है. दो सालो से फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहे हनी सिंह को पब्लिशर ने 25 करोड़ का ऑफर दिया है। जी हाँ हनी सिंह को बायॉग्राफी के लिए ये ऑफर दिया गया है
हनी सिंह के जीवन पर बहुत जल्द फिल्म बन सकती है . हनी सिंह की बायॉग्राफी आने वाली है इसके साथ ही इनकी बायॉपिक भी बनाई जानेवाली।
हालांकि इस बारे में अभी तक हनी सिंह ने कोई खुलासा नहीं किया है.
...