Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 02:08 PM IST
रेप केस के मामले में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने टीवी एक्टर और बैंड ऑप ब्वॉइज’ (Band of Boys) के सिंगर करण ओबेरॉय को १४ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। करण ओबेरॉय को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के मामले में ६ मई को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में पीड़िता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर की मानें तो एक्टर और मॉडल करण ओबेरॉय ने ना सिर्फ महिला का कथित तौर पर रेप किया बल्कि उसका वीडियो भी फिल्माया है। जिसके लिए उन्होंने पैसे की डिमांड की है। जिसके ना मिलने पर वीडियो को लीक कर देने की धमकी भी दी गई।
वहीं इस मामले में करण के दोस्तों और परिवारवालों का कहना है कि महिला झूठ बोल रही है । बहरहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा ३७६ (दुष्कर्म) और ३८४ (जबरन वसूली) के तहत टीवी एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
...