Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:23 PM IST
रानी मुखर्जी के फैंस के लिए अच्छी खबर है रानी तीन साल बाद फिल्म हिचकी से वापसी कर रही है। इस फिल्म में रानी ‘नैना माथुर’ का किरदार निभा रही है। फिल्म हिचकी’ की लीड कैरेक्टर नैना माथुर को टोरेट सिंड्रोम (Tourette syndrome) नामक बीमारी है। इसमें इंसान को बोलते वक्त हिचकी आती है। जाहिर है कि इसके चलते उसे बात करने में काफी तकलीफ होती है। इसके अलावा उस के मुंह से लगातार च-च-च-च की आवाज आती रहती है।
इस मुश्किल के बाद भी ‘नैना’ क्षिक्षक बनना चाहती है लेकिन टोरेट सिंड्रोम नामक बीमारी के कारण उन्हे नौकरी मिलने में काफी परेशानी होती है। आखिरकार कड़ी मश्कत के बाद एक बड़े स्कूल में उन्हें नौकरी मिलती है, जिसमें वह झुग्गी वाले बच्चों को पढ़ाती हैं। हालांकि, ऐसा करना उनके लिए खतरों से खाली नहीं होता। बहरहाल यहां उन्हें 14 बच्चे पढ़ाने को मिलते हैं। ये बच्चे पढ़ते तो महंगे स्कूल में हैं, मगर हैं वो लोअर इनकम ग्रुप फैमिलीज़ से। उनमें से कई खुद भी मजदूरी का काम करते हैं।उन्हें शिक्षा के अधिकार के तहत उस स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘हिचकी’ हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द क्लास’ की कॉपी है। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ब्रैड कॉहेन की किताब ‘फ्रंट ऑफ द क्लास: हाउ टोरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड’ पर बेस्ड है। इसमें जेम्स वॉक ने किताब के राइटर कॉहेन का किरदार निभाया था।
बता दें कि फिल्म हिचकी को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित कर रहे है। वहीं फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार यश राज फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।
...