रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन लंबे समये से थे बीमार

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:31 PM IST

रानी मुखर्जी के पिता का हुआ निधन लंबे समये से थे बीमार

निर्माता-निर्देशक राम मुखर्जी का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ निधन
Oct 23, 2017, 11:47 am ISTEntertainmentAazad Staff
Ram and Rani Mukharji
  Ram and Rani Mukharji

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का रविवार को  सुबह 4 बजे निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक राम मुखर्जी काफी लंबे समये से बीमार चल रहे थे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए उनके शरीर को दोपहर ३ बजे विले पार्ले स्थित श्मशान घाट ले जाया जाएगा ।

 हिमालया स्टूडियो के फाउंडर रहे निर्माता-निर्देशक राम मुखर्जी ने बॉलीवुड में अच्छा मुकाम हासिल किया था.  इन्होने हम हिंदोस्तानी, लीडर, राजा की आएगी  बारात जैसी फिल्मो का निर्देशन किया था

गौरतलब है की रानी मुखर्जी ने  फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड (1997) में  डेब्यू किया था.

...

Featured Videos!