Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 03:38 AM IST
बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 2.0 का इंतजा अब खत्म होने जा रहा है। फिल्म 2.0 के निर्माता ने फिल्म के रिलीज़ की घोषणा कर दी है। शंकर षड्मुगम के निर्देशन में बन रही फिल्म 29 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म 2.0 का टीज़र गणेश चतुर्थी के दिन 13 सितंबर को रिलीज़ किया गया था। हालांकि अब ये खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर इस दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
‘एनदीरा लोगातु सौन्दर्ये’ और ‘राजली’ नाम के ये दो गाने के वीडियो 20 अक्टूबर को जारी होंगे। इस सिलसिले में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन के दो नए पोस्टर भी जारी हुए हैं।
इस फिल्म में इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया गया है, जिसमें करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में अब तक कुल 550 करोड़ रूपये तक की लागत आई है। अपने बजट के कारण फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की अबतक की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है।
फिल्म को तमिल और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा और उसके बाद दस भाषाओं में भी ये फिल्म डब होगी। हिंदी 2.0 को करण जौहर और अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति) की कंपनी रिलीज़ करेगी।
...