Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:14 AM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बिटकॉइन मामले में समन भेजा है। अपना बयान दर्ज कराने के लिए राज कुंद्रा ईडी के दफ्तर पहुंच चुके है। इस मामले के मुख्य आरोपी अमित भारद्राज को पुणे से गिरफ्तार किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित भारद्राज ने अपने बयान में राज कुंद्रा का नाम सबसे पहले लिया था। जांच में पता चला है कि फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां बिटकॉइन के जरिए पैसे कमा रही थी।
अमित भारद्वाज ने gatbitcoin.com की वेबसाइट बना कई लोगों को करोड़ों लोगों को चूना गया लगाया था, इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी।एक सीनियर ईडी अधिकारी ने बताया कि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि राज कुंद्रा इस मामले में दोषी हैं या फिर सिर्फ एक इन्वेस्टर. ये सब बातें उनके बयान दर्ज होने के बाद ही सामने आ पाएंगी।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा का नाम इससे पहले आईपीएल सट्टेबाजी में भी आ चुका है। राज कुंद्रा के सट्टेबाजी के आरोप में घिरने के बाद उन पर क्रिकेट गतिविधियों को लेकर आजीवन बैन लगाया गया था।