रेप मामले में प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने किया सरेंडर

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:54 PM IST

रेप मामले में प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने किया सरेंडर

रेप मामले में फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने तेलंगाना पुलिस के समने किया आत्मसमर्पण
Sep 23, 2017, 3:18 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Karim Morani
  Karim Morani

बॉलिवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने शनीवार को तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।मोरानी पर आरोप है कि दिल्ली की रहने वाली महिला का मोरानी ने मुम्बई और हैदराबाद में कई मोको पर बार बार रेप किया।२५ साल की पीड़िता ने मोरानी के खिलाफ जनवरी महीने में केस दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप है कि मोरानी ने फिल्म के नाम पर झूटा दिलासा दे कर उसका कई बार रेप किया।

करीम मोरानी को रेप मामले में आज कोर्ट ले जाया जाएगा इसके साथ मोरानी का मेडिकल चेकअप भी कराया जाेगा। करीम पर 417 (धोखाधड़ी), 376 (रेप), 342, 506 (आपराधिक धमकी), 493 और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने बॉलिवुड में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है। जिनमें दामीनी, दिलवाले, दम, योद्धा , हैप्पी न्यू ईयर, रा वन जैसी फिल्में शामिल है।

...

Featured Videos!