Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:17 PM IST
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्मों के बाद फिर से बॉलीवुड में नजर आने वाली है. ऐसा पहली पर होगा जब प्रियंका दो फिल्मों में एक जैसा ही किरदार निभाती नजर आएंगी। प्रियंका बहुत जल्द ही आपको भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की बायोपिक में नजर आ सकती है.
इसके साथ ही प्रियंका का आमिर खान के साथ अगली फिल्म में भी नजर आएंगी। जो ऐस्ट्रनाट पर आधारित होगी। आमिर खान की ये फिल्म ऐस्ट्रनाट राकेश शर्मा पर आधारित होगी, जिसका नाम 'सेलूट' होगा।
बहरहाल पहले इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि वो इस फिल्म में कौन सा रोल करेंगी। पहले खबरें ये भी आ रही थी कि प्रियंका सेलूट में आमिर की पत्नी का किरदार करेंगी, मगर अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रियंका इस फिल्म में आमिर की पत्नी नहीं बल्कि उस फिल्म में वो भी ऐस्ट्रनाट का किरदार करेंगी।
...