Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:56 PM IST
एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और ये मुलाकात एक प्रेस कांफ्रेस को लेकर थी जिसका निमंत्रण देने के लिए प्रिंयका चोपड़ा पीएम मोदी से मिलीं, इस दौरान उनके साथ चिली की पूर्व प्रधानमंत्री मिशेल बेकलेट भी थीं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद अदा किया है।
प्रियंका ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूं जिन्होंने मुझसे, श्री जेपी नड्डा और श्रीमति मिशेल बेशलेट से, इसी साल दिसंबर में दिल्ली में होने वाली पार्टनर्स फॉरम से संबंधित विषय पर मुलाकात की।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर हैं, ये संस्था बच्चों व महिलाओं के लिए काम करती है। प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस साल भारत 92 देशों से आने वाले 1200 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ अब तक का सबसे बड़ा 'पार्टनर्स फॉरम' आयोजित करने जा रहा है, हमारी यह मुलाकात काफी सकारात्मक रही क्योंकि हमारा लक्ष्य एक ही था।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीबुड में साल 2003 में सनी देओल के साथ फिल्म द हिरों से की थी।फिल्म द हीरो साल की टॉप ग्रॉसर्स फिल्म थी। फिल्म में प्रियंका के रोल को काफी सराहा गया था। हालाेकि कुछ महीनों बाद प्रियंका चोपडा़ की फिल्म अंदाज रिलीज हुई थी जिसमें प्रियंका चोपडा़ को लारा दत्ता के समान बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए रखा गया था। फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे। इस फिल्म में भी प्रियांका के अभिनय को काफी सराहा गया फिर क्या था ने प्रियंका ने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्मे दी है। प्रियंका चोपडा़ ने सिर्फ 15 साल में बॉलीबुड मे ही नही बल्कि हॉलीबुड में भी एक अलग ही पहचान बनाई है।
...