Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 06:20 AM IST
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। दो राज्यों के बीच चल रहे कावेरी जल विवाद ने इस फिल्म को कर्नाटक में दिखाए जाने पर बैन लगा दिया है। बता दें कि फिल्म सात जून को रिलीज होगी।
वहीं फिल्म ‘काला’ को लेकर अभिनेता प्रकाश राज का बड़ा बयान सामने आया है। प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘कावेरी’ की समस्या का फिल्म ‘काला’ से क्या लेना-देना है। फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा क्यों टारगेट किया जाता है? क्या जेडीएस और कांग्रेस लोगों को कानून अपने हाथ में लेने देंगे... जैसे बीजेपी ने पद्मावत के साथ किया था...या सामने आकर आम आदमी को आश्वस्त करेंगे… उन्होने आगे लिखा कि अब सब कुछ केन्द्र और राज्य सरकारों के हाथों में है।
गौरतलब है कि रजनीकांत ने कावेरी नदी के मु्ददे को लेकर कहा था कि तमिलनाडु को मिलने वाली पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है। इसके साथ ही उन्होने कहा था कि राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए।
बहरहाल इस बहान के बाद से ही यहा राजनीति गर्माई हुई है। इसके बाद केएफसीसी (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है। 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग की क्योंकि वे कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे।
...