सुपरहिट गायक मोहम्मद अजीज का निधन

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 08:14 AM IST


सुपरहिट गायक मोहम्मद अजीज का निधन

64 वर्षीय गायक मोहम्मद अजीज को दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण मंगलवार को मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका निधन हो गया। अजीज के निधन की खबर मिलते ही फिल्म जगत में शोक का माहोल है।
Nov 28, 2018, 11:09 am ISTEntertainmentAazad Staff
Mohammad Aziz
  Mohammad Aziz

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। जाकारी के मुताबिक मोहम्मद अजीज कोलकाता से एक कार्यक्रम खत्म कर मुंबई लौटे थे कि अचानक मुंबई एयरपोर्ट पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई। मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई। जिसके बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

मोहम्मद अजीज का जन्म साल 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में भी प्लेबैक सिंगिंग किया करते थे।  

अनु मलिक ने उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था।

अमिताभ बच्चन की फिल्म "मर्द" के टाइटल सॉन्ग "मैं हूं मर्द तांगे वाला" से अजीज रातोंरात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए। जिसके बाद अजीज ने कई फिल्मों में हिट गाने गाए। अजीज ने फिल्म बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी कई फिल्में में गाने गाए

उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शोक व्यक्त किया है। गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- गुणी, गायक और बहुत अच्छे इंसान मोहम्मद अजीज, जिन्हें हम मुन्ना भाई कहते थे, उनके निधन का समाचार मुझे मिला। जिसे सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ।  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

...

Featured Videos!