पूजा भट्ट बना रही है फिल्म सड़क का सीक्वल

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:30 PM IST


पूजा भट्ट बना रही है फिल्म सड़क का सीक्वल

भट्ट की अगली फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त
Oct 12, 2017, 3:10 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Pooja Bhatt
  Pooja Bhatt

महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म सड़क १९९१ में आई थी। फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य भूमिक में नजर आएं थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार काफी अच्छा रहा था। सूत्रों की माने तो इस फिल्म का बहुत जल्द ही सीक्वल आ सकता है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर निर्माता पूजा भट्ट ने काम करना शुरु कर दिया है।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान पूजा भट्ट ने कहा, हम संजय दत्त को लेकर सड़क 2 बना रहे हैं। जिसकी कहानी डिप्रेशन की परेशानी से जूझते इंसान की होगी। लेकिन यह फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल होगी।

गौरतलब है फिल्म सड़क में संजय दत्त ने युवा लड़के का किरदार निभाया था, जिसे एक सेक्स वर्कर से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी रोमांस और थ्रिलर पर आधारित थी। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या सड़क २ भी वैसे ही दरशकों का दिल जीत पाती है। 

...

Featured Videos!