Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 11:15 PM IST
पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 को मुबंई में हुआ था. पूजा ने मात्र 17 साल की उम्र में सन 1989 में अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में पूजा के पिता की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई थी. फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों काफी सराहा था.
90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा भट्ट आज बॉलीवुड से भले ही नदारद हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिल्मों को आज भी काफी सराहा जाता है.पूजा भट्ट जाने माने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं.
एक दौर था जब पूजा भट्ट को शराब की बहुत ही बुरी आदत लगी थी और इससे जुड़े कई पहलूओं को उन्होंने अपनी एक किताब में प्रकाशित किया था। जिसके कारण वे काफी चर्चा में भी आ गई थी।
पूजा भट्ट को 16 साल की उम्र में ही शराब की लत लग गयी थी जिसके बाद वो हर वक्त शराब के नशे में डूबी रहती थीं. बॉलीवुड में पूजा भट्ट के अफेयर कई अभिनेता के साथ रहे जिनमें उनका नाम राहुल रॉय, रणवीर शौरी जैसे अभिनेताओं के साथ ज्यादा रहा। बहरहाल पूजा भट्ट ने महेश मखीजा से शादी की लेकिन 11 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
...