Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 12:29 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा को लेकर शिकायत दर्ज की गई है इस शिकायत में उन पर धोखाधड़ी और धमकाने का आरोप है। दरसल ये शिकायत इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड की कंपनी ने की है। इस मामले में सोनाक्षी समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज है।
कंपनी का दावा है कि दिल्ली में शो करने के लिए कंपनी से सोनाक्षी सिन्हा के खाते में 28 लाख रुपये डाले है। इसके साथ ही टीम के हवाई जहाज के टिकट भी बुक कराए गए थे, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के सोनाक्षी कार्यक्रम में नहीं पहुंची। सोनाक्षी सिन्हा और उनसे जुड़ी इवेंट कंपनियों ने उनके साथ 37 लाख की धोखाधड़ी की है।
जाने क्या है पूरा मामला
इंडियन फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कंपनी के मालिक प्रमोद शर्मा ने दिल्ली के सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में फैशन शो कराने का कांटेक्ट लिया था। जिसके लिए जून में ही सोनाक्षी से डेट लेकर बुकिंग कर ली गई थी। रिपोर्ट्स की माने तो प्रमोद की कंपनी ने सोनाक्षी की कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा की बात मानकर उन्हें 24 लाख की रकम जीएसटी लगाकर किस्तों में स्वाति सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा के खाते डाली थी। इसके साथ ही उन्होंने फ्लाईट की टिकट दो बार बुक कराई थी। इसके बावजूद निर्धारित समय पर सोनाक्षी सिंन्हा कार्यक्रम में नहीं पहुंची। जिसके कारण कंपनी को मौजूद भीड़ के हंगामें का सामना करना पड़ा। नाराज लोगों ने तोड़फोड़ भी की। इससे उनकी कंपनी की साख गिरी और काफी नुकसान भी उठाना पड़ा।
सोनाक्षी की टीम ने दी जान से मारने की धमकी-
खबरों की मानें तो प्रमोद के पैसे वापस मांगने पर सोनाक्षी की टीम द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। कंपनी के डायरेक्टर ने सभी दस्तावेज पेश कर एसएसपी से अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।