Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:40 AM IST
लोकसभा चुनाव के दौरान विवादो में घिरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी’ साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और लोकसभा चुनावों के चलते इसकी रिलीज पर रोक लगाई गई। बता दें कि ये फिल्म ११ अप्रैल को सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली थी लेकिन इससे एक दिन पहले इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई। मालूम हो कि इसी दिन लोकसभा चुनाव शुरू हुए थे और इसकी वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया।
हालांकि इससे पहले फिल्म ५ अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन यह रिलीज नहीं हो सकी। बहरहाल फिल्म की रिलीज की नई डेट सामने आ गई है। फिल्म २४ मई २०१९ को रिलीज होगी। गौरतलब है कि २३ मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके अगले ही दिन फिल्म को रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम देश के कानून की इज्जत करते हैं। इस बारे में चर्चा करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि लोकसभा चुनाव होने के बाद हम इस फिल्म को रिलीज करेंगे। अब हम अपनी फिल्म को २४ मई को रिलीज करेंगे। यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का प्रचार केवल ४ दिन किया जाएगा। उम्मीद करता हूं कि किसी को फिल्म से कोई दिक्कत नहीं होगी और इस बार यह रिलीज हो सकेगी।
...