Friday, Mar 14, 2025 | Last Update : 02:10 PM IST
फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक का फस्ट लुक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में रिलीज किया है। जिसे कुल 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म का टैगलाइन 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।' रखा गया है। फिल्म में मोदी के समर्थन में विषयों को उठाया गया है।
फिल्म का असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी देखा जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को कुल 23 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे है। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इन्होंने 'सरबजीत' और 'मैरी कौम' जैसी शनदार फिल्मों का निर्देशन किया है। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं और फैंस की उम्मीदों पर भी खरी उतरीं थी। बहरहाल फिल्म पीएम नरंद्र मोदी का पहला लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया था। अब ये सियासी लड़ाई रूपहले पर्दे तक पहुंच चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म लोगों के उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
बता दें कि हाल के दिनों में विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड से काफी दिनों से नदारद रहे हैं। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे है। फिलहाल वे दक्षिण की फिल्मों में व्यस्त रहे। 'विवेगम', 'लुसिफर (Lucifer)', 'रुस्तम', 'विनय विधेय रामा' जैसी उनकी हाल की चर्चित फिल्में रही।
...