Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:48 PM IST
देश में बेटियों को लेकर अक्सर जागरुकता अभियान चलाया गया है कई बार बेटियों को लेकर धारावाईक भी बने है कई फिल्में भी बड़े पर्दे पर आई है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा होगा जब इस तरह की फिल्म के लिए देश के प्रधानमंत्री अपनी आवाज देंगे। बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कैंपेन पर फिल्म बनने जा रहीं है इस फिल्म में नरेंद्र मोदी पहली बार अपनी आवाज देंगे।
फिल्म का म्यूजिक अमृता फडणवीस देगी । बता दे कि अमृता फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी है। इस के प्रोजेक्त का नाम एबीसी रखा गया है।इस प्रोजेक्ट पर 'ऐंटी करप्शन', 'क्राइम कंट्रोल कमिटी और ग्रैविटी ग्रुप' एक साथ मिलकर काम करते नजर आएंगे।
वहीं सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक फिल्म का निर्देशन रामकुमार शेंडगे करेंगे फिल्म में चिरंजीवी, सुनील शेट्टी, श्री श्री रविशंकर, किरन बेदी और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सेलिब्रिटी नजर आएंगे। फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ सनी पवार नजर आएंगे। सनी पवार फिल्म 'लॉयन' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आए थे।
फिल्म को अगले साल जनवरी में होने वाले जर्मन और फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। फिल्म १४ भाषाओं में दिखाई जाएगी।इस फिल्म को को देश के सभी स्कूलों में दिखाया जाना अनिवार्य किया जाएगा।
...