Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 05:24 PM IST
आध्यात्मिक गुरु नरसिम्हा भारती ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को 'स्वर माउली' पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर उनकी बहन व गायिका आशा भोसले, उषा मंगेशकर और भाई ह्रदय नाथ मंगेशकर भी मौजूद थे। लता मंगेशकर ने इस मौके पर कहा कि इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके लिए सम्मान की बात है।
लता मंगेशकर ने कहा, 'जगतगुरु शंकराचार्य के मन में इस सम्मान के लिए मेरा नाम आया और उन्होंने खुद आकर मुझे सम्मानित किया इससे मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं। यह कुछ ऐसा नहीं है जो आपको हर रोज मिले और इस आर्शीवाद के लिए मैं वास्तव में उनकी बहुत आभारी हूं।’
इस मौके पर आशा भोसले ने कहा कि उन्हें लता मंगेशकर की बहन बनकर जन्म लेने पर गर्व है। उन्होने लता मंगेशकर के सम्मान में कहा कि, 'वह हमारे देश के आदर्श शख्सियतों में से एक हैं और कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता। मैं भगवान की भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे महान गायक-गायिकाओं के परिवार में भेजा। इसके साथ ही इस मौके पर उन्होने कहा कि मेरे भाई और बहन उम्दा गायक-गायिका हैं।
...