Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:37 AM IST
पाकिस्तान के मशहूर सूफी गायक राहत फतेह अली खान पर इन दिनों विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहत को फेमा के तहत नोटिस जारी कर २ करोड़ ६१ लाख रुपये की राशि को लेकर जवाब मांगा है। यहां बता दें कि अगर ईडी राहत फतेह अली के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो उनपर ३०० प्रतिशत का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही उनपर जुर्माना न भरने की स्थिति में भारत में लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा सकता है।
राहत फतेह अली को भारत में अवैध तरीके से ३ लाख ४० हजार यूएस डॉलर मिले थे। इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहत फतेह अली खान के पास साल २०११ में भी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र) पर सवा लाख डॉलर बरामद हुए थे। राहत फतेह अली के पास इन पैसों के कोई दस्तावेज नहीं थे। इस मामले में राहत के साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था।
बता दें कि इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया था जब वे दुबई के रास्ते लाहौर जाने वाले थे। राहत के बैग से २४ हजार डॉलर जबकि दल के दो अन्य सदस्यों के बैग से ५०-५० हजार डॉलर बरामद किए गए थे।
...