इस दिन रिलीज होगी फिल्म पद्मावती

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:41 PM IST

इस दिन रिलीज होगी फिल्म पद्मावती

पद्मावती 180 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार हुई है। फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।
Dec 9, 2017, 4:05 pm ISTEntertainmentAazad Staff
Padmavati
  Padmavati

विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती' की नई रिलीज की तारिक सामने आई है। फिल्म 9 फरवरी 2018 को रिलीज हो सकती है। बता दें कि इस दिन अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' भी रिलीज हो रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है।

इतने विवादों में आने के बाद फिल्म का असर दर्शकों पर कैसा होगा ये फिल्हाल कुछ कहा नहीं जा सकता।  बता दें कि पिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह जैसे स्टारर शामिल है। हालांकि फिल्म पद्मावती को लेकर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बैन कर दिया गया है। वहां की सरकार का कहना है कि यदि फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो भी गई.. तो भी फिल्म को राज्य में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।

राज्यों में फिल्म के लिए लगातार विरोध को देखते हुए  हुए ऐसा तो नहीं लगाता की फिल्म अपना बजट पूरा भी कर पाएगी। फिल्म के विरोध के बाद इसे कम स्क्रीन मिलेने वाले है। बहरहाल ये तो आने वाल समय बताएगा कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।  

...

Featured Videos!