Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:31 PM IST
फिल्म ‘पद्मावती’ शुरुआत से ही कई विवादों में रही है और इस फिल्म को लेकर अभी भी कई विवाद बने हुए है।फिल्म ‘पद्मावती’ को करणी सेना से धमकियां मिल रही है। इन धमकियों के कारण फिल्म के मेकर्स परेशान हो चुके है। हाल ही में सूरत के एक मॉल में फिल्म ‘पद्मावती’ से प्रेरित एक रंगोली बनाई गई थी जिसे राजपूत करणी सेना के मेंबर्स ने तहस नहस कर दिया और कलाकरों के साथ बदसलूकी भी की।
इस मामले में फिल्म में लीड रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने स्मृति ईरानी को ट्विट करते हुए इस मामले से जुड़े लोगों पर कारवाई करने की मांग की है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस ने ५ लोगों को हिरासत में ले लिया है।इस मामले में ४ मेम्बर्स राजपूत करणी सेना के बताए जा रहे है तो और १ मेम्बर विश्व हिंदू परिषद का है।
...