Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:09 PM IST
जी हां यह खबर सच्ची है। टीवीपुर की पॉपुलर कौन बनेगा करोड़पति सीजन ९ आने वाला है पर यह सीजन अभिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे बल्कि इस सीजन को होस्ट करने कोई ओर बॉलीवुड एक्टर आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के सीजन ८ में अब कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हुए अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि कोई और नजर आने वाला है और यह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभी तक कौन बनेगा करोड़पति को सिर्फ अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हैं। उन्होंने कंटेस्टेंट से जमकर सवाल भी पूछे हैं लेकिन सोनी टीवी के फेसबुक पेज पर एक प्रोमो लॉन्च हुआ है और उसमें अभिषेक बच्चन यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि " न्यू न्यू सीजन है ध्यान लगाकर देख KBC को कब घोषित करेगा तू अभिषेक"।
...