Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:34 PM IST
राष्टीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के तहत शॉट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो छात्र व छात्राएं शॉट फिल्म बनाने के शोकिन रखते है वह इस राष्टीय फिल्म विकास निगम प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता के तहत दस सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहला पुरस्कार 50 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 35 हजार रूपए और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रूपए है। बाकी बाकी सात कैंडीडट्स को 10-10 हजार रूपए की इनामी राशि दी जाएगी।
प्रतियोगिता से जुड़ी महत्वपूर्ण बाते -
• यह प्रतियोगिता सिर्फ भारतीयों के लिए है।
• आवेदन कर्ता शौकिया तौर पर फिल्म बनाता हो यानी फिल्म उसके कमाई का जरिया न हो।
• इस प्रतियोगिता में केवल वहीं छात्र हिस्सा ले सकते है जो किसी सरकारी या प्राइवेट हायर , सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हो।
फिल्म का प्रारूप
• फिल्म तीन मिनट की होनी चाहिए
• यह गांधी के दर्शन बी द चेंज,विच यू वांट टु सी इन द वर्ल्ड थीम पर आधारित होना चाहिए
• फिल्म भारतीय भाषाओं में बनाई जा सकती है। मगर वह शब्दश हिंदी या अंग्रेजी में ट्रांस्क्रिप्ट होनी चाहिए।
• फिल्म में इस्तेमाल संगीत आदि कॉपीराइट का उल्लघन नहीं करते हो।
• विजेताओं का चयन गांधीवादी दर्शन के विशेषज्ञ और फिल्म निर्माताओं की एक ज्यूरी करेगी।
ऐसे करें आवेदन
• आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकेंगे
• सबसे पहले www.mygov.in की वेबसाइट पर जाएं और क्रिएटिव कॉर्नर सेक्शन पर क्लिक करे
• आवेदन के लिए स्कूल- कॉलेज या यूनिवर्सिटी की स्टूडेट्स आईडी अपलोड करना होगा।
• आवेदन उसी के नाम से होना चाहिए जिसने फिल्म बनाई हो।