अब शादी के वीडियो में गाने का इस्तेमाल पड़ सकता है महंगा, टी सीरीज ने 50 को थमाया नोटिस

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 02:03 PM IST

अब शादी के वीडियो में गाने का इस्तेमाल पड़ सकता है महंगा, टी सीरीज ने 50 को थमाया नोटिस

शादी के लिए एलबम बनवाने वालों से अब दुकानदारों ने एफिटेविट लेना शुरु कर दिया है। इस एफिडेविट में ये कहा गया है कि इस एलबम को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना होगा।
Nov 16, 2018, 12:45 pm ISTEntertainmentAazad Staff
T Series
  T Series

संगीत और गानों के बिना हर जश्न अधूरा सा लगता है। फिर चाहे वो छोटी पार्टी हो या फिर शादी समारोह । इस में कोई दो राय नही की संगीत और गाने ही माहौल बनाते है लेकिन जानी मानी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने ऐसा फैसला लिया है जो शादी के बाद आपको भारी पड़ सकता है। शादी के दौरान यादों को हर कोई एक वीडियो एलबम में सजाता है लेकिन अब इस एलबम में इस्तेमाल होने वाले गाने को कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन बताया है।

इस संदर्भ में कंपनी ने हरियाणा, पंजाब, गुजरात, झारखंड और दिल्ली में 100 से ज्यादा फोटोग्राफर्स पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराए हैं। पिछले 2 महीनों के अंदर हरियाणा में 30 फोटोग्राफर्स को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके विरोध में प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा फोटोग्राफर्स उतर आए हैं। उनका कहना है कि इससे फोटोग्राफी का बिजनेस प्रभावित होगा या साथ ही एलबम के रेट बढ़ जाएंगे। बता दें कि इसके विरोध में रोहतक में दो दिन पहले फोटोग्राफर्स ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।

देशभर में करीब टी सीरीज ने 100 फोटोग्राफर्स पर केस दर्ज कराए हैं। अब कंपनी के गानों का किसी तरह का व्यावसायिक प्रयोग करने के लिए पहले लाइसेंस लेना होगा।  प्रति कंप्यूटर सेट 15 हजार रु. सालाना फीस लगेगी।  यहां बता दें कि काॅपीराइट एक्ट 1957 के तहत जो व्यकति इसका उल्लघन करता है उसे 3 वर्ष की कैद और 2 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है।

...

Featured Videos!