Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 03:22 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर दखल देने से इंनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने इस बात को फिर से दोहराया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का उसका निर्णय सही और वैध है।
इस फिल्म को लेकर चुनाव आयोग का मानना है कि चुनावी माहौल के बीच अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो इसका लाभ एक विशेष राजनीतिक दल को मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके मद्देनजर आयोग का यह फैसला सही है कि १९ मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद फिल्म को रिलीज किया जाए।
चुनाव आयोग ने अदालत को बताया कि फिल्म को सिर्फ चुनाव संपन्न होने के बाद ही रिलीज किया जाना चाहिए। सात चरणीय लोकसभा चुनाव ११ अप्रैल को शुरू हुए थे और इसी दिन इस फिल्म को रिलीज किया जाना था हालांकि फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि १७वें लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान १९ मई को होंगे और मतगणना २३ मई को होगी।
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे है। फिल्म वैसे तो अप्रैल में ही रिलीज होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्दे नदर फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई। और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को सर्टिफिकेट (सीबीएफसी) न मिलने के कारण, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
...