Wednesday, Feb 05, 2025 | Last Update : 05:09 PM IST
फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले साल की मिस यूनिवर्स डेमी ले नील-पीटर्स ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। बैंकॉक में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 93 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की तमारीन ग्रीन दूसरे और वेनेजुएला की स्टेफनी गुतीरेज तीसरे स्थान पर रहीं।
भारत की नेहा चूड़ास्मा शीर्ष बीस प्रतिभागियों में भी अपनी जगह नहीं बना पाईं। मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में शामिल थीं। बता दें। की अमेरिका के बोस्टन स्थित बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ीं गायिका और मॉडल ग्रे मिस यूनिवर्स बनने वाली फिलीपींस की चौथी महिला हैं।
फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे से मिस यूनिवर्स 2018 के लिए आखिरी सवाल पूछा गया कि ''अपने लाइफ में आपने सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या सीखी और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे अपनी जीवन में लागू किया?'' इस पर ग्रे ने जवाब दिया कि ''मैंने मनीला के बस्तियों में बहुत काम किया है और वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा हुआ है। मैंने यहां खुद से सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है। यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां व सुंदरता भी देखी है और एक मिस यूनिवर्स के तौर पर मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं.''
...