Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:04 AM IST
फिल्म इंडस्ट्री में मीटू मुहिम के तहत कई सेलेब्स के चेहरे सामने आते रहे है। इस लिस्ट में जाने माने म्यूजिक कम्पोजर अनु मलिक का नाम भी शामिल है। मीटू का आरोप लगते ही अनु मलिक को इंडियन आइडल १० से बतौर जज हटा दिया गया। अौर अब ये खबर आ रही है कि यशराज फिल्म्स स्टूडियो ने भी अनु मलिक पर बैन लगा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगने की वजह से यशराज प्रोडक्शन ने अनु मलिक के लिए अपने दरवाजे हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिए है। सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपियो के खिलाफ स्टूडयों ने कड़े नियम कानून बनाए है। पिछले साल उन्होंने ऐसी ही आरोपों के चले अपने सीनियर एक्जक्यूटिव आशीष पटेल को बर्खास्त कर दिया था। अनु मलिक के अलावा यशराज स्टूडियो में आलोकनाथ और साजिद खान को भी अब कभी एंट्री नहीं दी जाएगी।
अनु मलिक पर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा सहित चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अक्टूबर २०१८ में गायिकाओं सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक को 'पीडोफाइल' और 'सेक्सुअल प्रीडेटर' कहा था।
...